Ambala Roadways Apprentice: अम्बाला रोडवेज में निकली अप्रेंटिस अगर आप ने ITI कर रखी है और Apprentice करना चाहते हो। तो आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो गया है इसमें पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं फार्म का ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि का निर्धारण 14 August 2025 रखी गई है इससे पहले इस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करना होगा
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें। इसके बाद अपना आवेदन करे। जैसे कि क्या आयु सीमा रहेगी क्या शैक्षणिक योग्यता रहेगी कब से कब तक आवेदन करना होगा व भर्ती से संबंधित पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करे। आपके लिए अच्छा मौका है Apprentice पाने का, और आप इसके लिए जरूर फॉर्म अप्लाई करे।
Read More:- हिसार में आई सफाईकर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती, अनपढ़ भी करे आवेदन, यहां से फ्री में डाउनलोड करें फॉर्म
Ambala Roadways Apprentice Overview
- Organisation: Haryana Roadways (Ambala)
- Post Name: Apprentice
- Job Location: Ambala Roadways, Haryana
- Mode of Application: Online
- Application Deadline: 14 August 2025
Ambala Roadways Apprentice के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
अगर आप Ambala Roadways में Apprentice करना चाहते हो तो महत्वपूर्ण तिथि के बारे में पता होना चाहिए जैसे कि हमने पहले भी बताया था कि Apprentice के फार्म शुरू हो चुके है। फार्म का ऑनलाइन आवेदन 4 August 2025 से शुरू होगा। व अंतिम तिथि 14 August 2025 रखी गई है आपको अंतिम तिथि से पहले इसके लिए फॉर्म अप्लाई करना होगा बाद में फॉर्म मान्य नहीं किया जाएगा।
Ambala Roadways Apprentice के लिए आयु सीमा
Ambala Roadways में Apprentice के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है अगर आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं तो आपको इस भर्ती की आयु सीमा के बारे में पता होना चाहिए इस भर्ती में न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 27 बर्ष रखी गई है
Ambala Roadways Apprentice के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप Ambala Roadways Apprentice के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हो तो आपको 10वीं पास और आईटीआई (NCVT / SCVT), पास होना जरूरी है आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से होना जरूरी है तभी आप फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
- Turner – 02 Post
- Diesel Mechanic – 09 Post
- COPA (Computer Operator and Programming Assistant) – 01 Post
- Electrician – 04 Post
- MMV (Motor Mechanic Vehicle) – 04 Post
- Welder – 03 Post
- Electrician (For Building Work in AC Supply) – 01 Post
- Carpenter – 03 Post
- Sheet Metal – 02 Post
- Tayar Repairer (Only For Non ITI) – 02 Post
- Plumber – 01 Post
- Steno (Hindi) – 01 Post
Ambala Roadways Apprentice के लिए आवेदन शुल्क
- जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस ₹0
- एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी ₹0
Ambala Roadways Apprentice के लिए चयन प्रक्रिया
- Merit List
- Document Verification
- Medical
Read More:- करनाल ज़िला कोर्ट में क्लर्क के 63 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी। आवेदन फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड करें
Ambala Roadways Apprentice के लिए आवेदन
- सबसे पहले आपको www.appreticeshipindia.org की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन या फिर लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। और अपना अप्रेंटिस फॉर्म भरना होगा।
- अब आपको फॉर्म के अंदर मांगी गई जानकारी को पूरा वह अच्छे ढंग से भरना है। और अपना फॉर्म पूरा करना होगा।
- फाइनल सबमिट के बाद एक प्रिंटआउट अवश्य लें।