BPL Card हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के ऊपर महंगाई की जबरदस्त चोट मार दी है। BPL परिवारों को हर महीने राशन डिपो पर मिलने वाले, सरसों के तेल, के रेट में डेढ़ गुना वृद्धि कर दी है। वृद्धि के साथ ही बीपीएल राशनकार्ड धारकों को अब सस्ता राशन नहीं मिलेगा। यह बढ़ोतरी इसी महीने, यानी जुलाई में ही शुरू की गई है। बीपीएल परिवारों के लिए राशन धीरे-धीरे महंगा होता जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के निदेशालय ने सभी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को हुई वृद्धि का पत्र भेज दिया है। और इसे लागू कर दिया है।
Read Also:- अब आप भी घर बैठे बनवा सकते हैं आधार कार्ड, देखिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस
BPL Card अब 40 की जगह देने होंगे 100 रूपए
हरियाणा सरकार ने सभी राशन डिपो पर BPL परिवारों के लिए पहले ₹40 में 2 लीटर सरसों का तेल देते थे। लेकिन अब 2 लीटर सरसों के तेल के लिए 100 रुपए देने होंगे। अगर आप बढ़ती हुई कीमत देख तो कीमत में ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है। खाद्य एवम आपूर्ति विभाग की ओर से बढ़ाए गए पैसों को देखते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 2 लीटर सरसों के तेल के लिए सरकार को 300 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं और इससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है इसी फैसले को देखते हुए सरकार ने बीपीएल परिवारों से 2 लीटर सरसों तेल के लिए 100 रुपये लिए है।अगर राज्य के अंदर देख तो जून महीने में 46 लाख राशनकार्ड धारकों द्वारा 1.86 करोड़ परिवारों ने राशन डिपो से राशन लिया है।
BPL Card एक परिवार को प्रति कार्ड पर कितना राशन मिलता है
- एक किलो चीनी,
- 2 लीटर सरसों का तेल
- प्रति सदस्य को 5 किलो गेहूं
- इनमें 12.50 रुपये प्रति किलो चीनी
- गेंहू निशुल्क मिलता है
- सरसों का तेल पहले 40 रुपए में मिलता था अब ₹100 मिलेगा।
Read Also:- वोटर कार्ड नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड।
BPL Card कीमत क्यों बढ़ाई गई
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सरसों के तेल की कीमत इसलिए बढ़ाई है क्योंकि बाजार में इसके भाव में तेजी देखने को मिली है इसी कारण हिसार के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है। कि सरसों का बाजार में भाव तेजी से बढ़ता जा रहा है जो की बहुत उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह देखते हुए सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है, इसी वजह से विभाग द्वारा सरसों के तेल की कीमत बढ़ाई गई है। कीमत बढ़ने से बीपीएल राशन कार्ड धारकों पर पहाड़ टूट पड़ा है। गरीब लोग पहले ही महंगाई की मार सह रहे हैं और अब सरकार के द्वारा उन्हें मजबूर किया जा रहा है। सरकार के द्वारा मिलने वाला राशन भी धीरे-धीरे महंगा होता जा रहा है, और गरीब मजदूरों पर बोझ बनता जा रहा है।